रीवा में साइबर ठगी से तंग बुजुर्ग ने की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

cyber fraud in Rewa


Fed up with cyber fraud in Rewa an elderly man commits suicide: रीवा जिले में साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान 65 वर्षीय सरोज दुबे ने शुक्रवार दोपहर अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ठगों की धमकियों के चलते सरोज ने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर 37,770 रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर किए थे।

वाट्सएप कॉल के जरिए पुलिस और बैंक अफसर बनकर ठग और पैसे की मांग कर रहे थे। घटना सरोज के पुश्तैनी मकान में हुई, जहां वह दूसरी पत्नी के साथ रहते थे। दामाद उमेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत की सलाह के बावजूद मानसिक दबाव में सरोज ने यह कदम उठाया। सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत ने बताया कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *