Fawad Khan’s Abeer Gulal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान कर रहे हैं बॉलीवुड में धमाकेदर वापसी

Fawad Khan’s Abeer Gulal

Fawad Khan’s Abeer Gulal: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी अबीर गुलाल नाम की मूवी से होने वाली है। इस मूवी में फवाद खान(pakistani actor fawad khan) बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर (vani kapoor)के साथ दिखाई देंगे। हालांकि मूवी के रिलीज से पहले ही यह मूवी विवादों की घेरे में आ गई है, जहां महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेवा ने इस मूवी की रिलीज का विरोध किया है और इसे राज्य में रिलीज न करने की चेतावनी भी दे दी है।

Fawad Khan’s Abeer Gulal
Fawad Khan’s Abeer Gulal

9 मई को रिलीज़ होगी अबीर गुलाल मूवी?

बता दें फवाद खान एक जाने माने पाकिस्तानी एक्टर है। यह भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं। इनका एक अलग ही फैन बेस है जो इन्हें काफी लंबे समय से बॉलीवुड में देखना चाहता था और अपने फैन्स की डिमांड पूरी करते हुए फवाद खान जल्द ही अबीर गुलाल (abeer gulal) नाम की एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी में भी दिखाई देने वाले हैं। इस पूरी मूवी का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है और यह मूवी संपूर्ण भारत में 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली है परंतु महाराष्ट्र में इस मूवी को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।

फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग वर्ष 2024 में लंदन में शुरू हुई थी और यह नवंबर तक चली। इसके बाद फिल्म की एडिटिंग और बाकी काम पूरे किए गए और अब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी इस मूवी से फवाद खान एक बार फिर से धांसू एंट्री लेने वाले हैं जिसकी वजह से फवाद खान के प्रशंसक काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। परंतु MNS के विरोध के चलते फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितता के बादल भी मंडरा रहे हैं क्योंकि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ इतनी व्यापक घृणा है कि पाकिस्तान के किसी एक्टर को कई सारे भारतीय दर्शक अब देखना पसंद नहीं कर रहे।

और पढ़ें: Mouni Roy Cosmetic Surgery: एकता कपूर की इस नागिन ने फिर से करवाई प्लास्टिक सर्जरी

पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर पहले भी विवाद हो चुका है और उरी हमले के बाद भारतीय फ़िल्म उद्योग ने पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने भी बंद कर दिए थे। हालांकि इस पर कोई औपचारिक प्रतिबंध नहीं लगाया गया था परंतु समय-समय पर इस मुद्दे पर बहस होती रही है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कला और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। कलाकारों को राजनीति के आधार पर नहीं आंकना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अबीर गुलाल की टीम ने फवाद खान को कास्ट करने का निर्णय लिया था।

अबीर गुलाल की स्टार कास्ट और स्टोरी

फवाद खान स्टारर इस मूवी में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में सहायक भूमिका में रिद्धि डोगरा(riddhi dogra), लीजा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमित सेठी, राहुल वोहरा ,अमृत संधू ,सुर्जोय डे और देव अग्रवाल शामिल हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। अब देखना यह होगा की फिल्म भारत में रिलीज होती है या इसे केवल महाराष्ट्र में स्थगित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *