Fatima Sana Sheikh Aneet Padda Court Room Drama: सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा ने साइन की अगली फ़िल्म

Fatima Sana Sheikh Aneet Padda Court Room Drama

Fatima Sana Sheikh Aneet Padda Court Room Drama: सैयारा से धमाकेदार सफलता का स्वाद चखने के बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। और जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि अनीत पड्डा किसी रोमांटिक फिल्म दिखाई देंगी,उसके उलट उन्होंने एक गंभीर फिल्म को साइन किया है। शायद उन्होंने समझ लिया है कि करियर की शुरुआत में खुद को एक जैसे रोल में बांधना ठीक नहीं है।

Fatima Sana Sheikh Aneet Padda Court Room Drama
Fatima Sana Sheikh Aneet Padda Court Room Drama

इसलिए उन्होंने अगली फ़िल्म जो कि एक कोर्ट ड्रामा है,को साइन किया है।यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बनी है बल्कि एक गंभीर मुद्दे पर एक गंभीर बात कहती है। अनीत कि इस फिल्म का नाम “न्याय” होगा और उनकी भूमिका एक युवा लड़की की होगी जो न्याय के लिए कोर्ट में आवाज उठाएगी। बताया तो यहां तक जा रहा है कि यह बहुत ही इंटेंस कोर्ट रूम ड्रामा होगा , और इसमें अनीत पड्डा के अलावा कई सारे बड़े-बड़े सितारों को भी शामिल किया गया है।

फ़िल्म की डॉयरेक्शन की कमान संभालेंगी नित्या मेहरा

इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी नित्या मेहरा को सौंपी गई है। नित्या ने इससे पहले मूवी बार-बार देखो और वेब सीरीज मेड इन हेवन का निर्देशन किया हुआ है। उनकी गंभीर मुद्दों पर बहुत अच्छी पकड़ है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अनीत की दूसरी फिल्म भी एक बहुत बड़ी हिट हो सकती है ,साथ ही उन्हें कई बड़े सितारों का साथ भी मिल रहा है।

नित्या मेहरा की इस फिल्म में अनीत का साथ देने के लिए फातिमा सना शेख और अर्जुन मथुर को साइन किया गया है । बताया जा रहा है कि फातिमा सना शेख इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा सकती हैं जो अनीत के किरदार की मदद करती है। साथ ही अर्जुन माथुर अनीत के सहयोगी किरदार में देखेंगे।

और पढ़ें: कैटरीना जल्दी ही देंगी खुशखबरी, विक्की कौशल बनेंगे पापा

हाईवोल्टेज इंटेंस कोर्ट रूम ड्रामा के लिए तैयारी हुई शुरू

इस फिल्म में फातिमा सना शेख के अपोजिट में एक मेल वकील का किरदार निभाने के लिए कई बड़े एक्टर से बात चल रही है। इन सब से एक बात तो तय है कि हमें एक बहुत ही इंटेंस कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा जिसमें अनीत की अभिनय क्षमता को और बेहतर तरीके से दिखाया जाएगा। खबरें तो यहां तक आ रही है कि यशराज फिल्म अनीत को अब एक और बड़ी फिल्म देने जा रहे है। बताया जा रहा है सैयारा की सफलता के बाद आदित्य चोपड़ा ने यह निर्णय लिया है कि अहान पांडे और अनीत को यशराज की तरफ से बड़े प्रोजेक्ट दिए जाएं। फिलहाल दर्शकों को अनीत की दूसरी फिल्म का इंतजार रहेगा ,देखते हैं अनीत की दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *