Father’s funeral pyre raised before daughter’s farewell in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीटी में बेटी की विदाई से पहले पिता की अर्थी उठ गई। जिससे खुशियों से भरा परिवार मातम में डूब गया। जानकारी के मुताबिक भीटी गांव के निवासी मृतक धर्मराज पाठक की बेटी का बुधवार को गमना था।
सुबह करीब 6 बजे धर्मराज स्नान करके कपड़े डाल रहे थे। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। बिजली के कटे हुए तार से उन्हें करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक धर्मराज की बेटी का गमना होना था जिसके लिए ससुराल पक्ष के लोग आए हुए थे। लेकिन बेटी की विदाई से पहले ही पिता की मौत से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।