Fathers Day 2024 : बच्चों के लिए पिता सिर्फ उनका अभिभावक नहीं होता बल्कि उनकी जरूरतों को पूरा करने वाला शख्स भी होता है। पिता घर से लेकर बाहर तक की जिम्मेदारी निभाते हैं। बच्चों की ख्वाइश, उनकी शिक्षा और उन्हें बेहतर लाइफस्टाइल देने के लिए काफी मेहनत करते हैं। जीवन के कई पड़ाव ऐसे भी होते हैं जब पिता बच्चों के लिए दोस्त की भी भूमिका निभाते हैं। पिता के काम की सराहना करने के लिए फादर्स डे के रूप में उन्हें थैंक्स बोला जाता है। फादर्स डे 16 जून, रविवार को मनाया जाएगा। अगर आप भी आपने पिता को शुक्रिया कहना चाहते हैं तो उन्हें खूबसूरत गिफ्ट दें। आज इस लेख में हम आपको पिता को खास महसूस कराने वाले गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे।
कल मनाया जाएगा Fathers Day 2024
जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे आपने पिता को पूरे साल किए गए उनके सराहनीय काम और प्रेम के लिए स्पेशल थैंक्स कहते हैं। यह दिन पिता के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने का है। इसलिए पिता को खास महसूस कराने के लिए उन्हें ऐसे गिफ्ट्स दें, जो उनकी अलमारी में सजने के बजाय उनके रोज काम आएं। जिससे आपके पिता आपके गिफ्ट्स को रोज इस्तेमाल कर आपके प्रेम को अनुभव कर सकें। इससे उन्हें यह पता चलेगा कि उनके बच्चे भी उनसे प्रेम करते हैं।
Fathers Day 2024 पर भावुकता से करें गिफ्ट का चुनाव
फादर्स डे के सेलिब्रेशन पर अगर आप भी आपने पिता को गिफ्ट्स देने के लिए ऑप्शन्स ढूंढ रहें हैं तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। फादर्स को रोज इस्तेमाल करने वाले उपहार देना एक अच्छा आईडिया है। क्योंकि पिता बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि खुद की जरूरत पर ध्यान नहीं देते। जैसे परफ्यूम, शेविंग क्रीम, वॉच, उनके पसंद के फूड्स को आप आपने पिता को उपहार में दे सकते हैं।
स्मार्ट वॉच
फादर्स डे (Fathers Day 2024) पर आप आपने पिता को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। वॉच एक डेली इस्तेमाल होने वाली और हर समय अटेंशन लेने वाली चीज है। इसलिए वॉच पहनते ही आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। स्मार्ट वॉच उनके लिए काफी उपयोगी भी हो सकती है। स्मार्ट वॉच से वो अपनी हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके जरिए वो आसानी से वो अपनी इम्पोर्टेन्ट फोन कॉल्स और मेसेज अटेंड कर सकते हैं।
Also Read : White Jamun Benefits : बैंगनी नहीं सफेद जामुन में छुपे हैं सेहत के राज
फुट मसाजर
घर से बाहर काम पर जाने की वजह से पिता को थकावट महसूस हो सकती है। उनके पैरों के दर्द से आराम दिलाने के लिए फादर्स डे (Fathers Day 2024) पर उन्हें अच्छा फुट मसाजर दे सकते हैं। फुट मसाजर मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों की कैटेगरी में आसानी से मिल सकता है। इससे आपके दिल में उनके लिए जो प्यार है ,वो उसे महसूस कर पाएंगे।
ब्लूटूथ स्पीकर्स
अगर आपके पिता गाने या भजन सुनने के शौकीन हैं तो आप उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ स्पीकर्स घर के उपयोगी वस्तुओं में आता है। इसे फेस्टिवल सेलिब्रेशन और घर के छोटे फंक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में ब्लूटूथ स्पीकर्स के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। आप आपने बजट के अनुसार कोई भी खरीद सकते हैं।
Also Read : Extra Salt Side Effects : खाने में ज्यादा नमक छीन सकता है आपकी खूबसूरती
धार्मिक पुस्तक
अगर आपके पिता पूजा-पाठ में विश्वास रखते हैं तो उन्हें धार्मिक पुस्तक गिफ्ट दे सकते हैं। फादर्स डे (Fathers Day 2024) पर रामचरितमानस, शिव पुराण, भजन में कोई भी पुस्तक उन्हें दे सकते हैं। वो आपकी दी हुई पुस्तक जब रोज सुबह पढ़ेंगे तो आपके प्रेम की अनुभूति करेंगे।