UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर जारी हो गया है। बोर्ड ने बताया कि हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा, जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। जालौन के यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया, जबकि 12वीं में महक जायसवाल टॉपर बनीं। यश प्रताप सिंह को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 97.83 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं, इस टॉपर लिस्ट में एक कार चालक की बेटी का नाम भी है।
रैंक देखकर खुशी से रो पड़ा पिता
कार चालक की इस बेटी का नाम रितु गर्ग है, रितु उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। उनके पिता पेशे से कार चालक हैं, वह कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अब उनकी बेटी ने हाईस्कूल में पूरे यूपी में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे समाज में उनका सम्मान बढ़ाया है। पिता की खुशी इस हद तक समझी जा सकती है कि जब रिजल्ट आया तो वह मीडिया के सामने रो पड़े।
बिलारी की रहने वाली हैं रितु। UP Board Result 2025
रितु गर्ग मुरादाबाद के बिलारी की रहने वाली हैं। रितु ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप 10 में तीसरा स्थान हासिल किया है। रितु को 600 में से 585 अंक मिले हैं। रितु के पिता मुरादाबाद में ही कार चालक हैं। रितु जिले के ब्लॉक बिलारी के डीपी सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। रितु चार बहनों में तीसरे नंबर की हैं। रितु के पिता का नाम सचिन गर्ग है, वे पेशे से कार चालक हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं, रितु चार बेटियों में तीसरे नंबर की बेटी हैं, उन्हें अपने माता-पिता और बड़ी बहनों का पूरा सहयोग मिला, जब भी कोई समस्या आती तो वे उसका समाधान करतीं।
रितु ने अपने सपने के बारे में बताया। UP Board Result 2025
मीडिया से बात करते हुए रितु ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान वह रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने कहा, मैंने अपने पिता से पहले ही कहा था कि वह टॉप 10 में जगह बना सकती हैं, लेकिन उन्हें तीसरे नंबर की उम्मीद नहीं थी। तो उनके लिए भी यह सरप्राइज था, रितु के पिता भी अपनी बेटी की सफलता देखकर भावुक हो गए और रो पड़े। रितु की इस उपलब्धि से घर और स्कूल में जश्न का माहौल है। इसके अलावा रितु ने बताया कि उनका सपना भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने का है।
Read Also : UP Board Topper Mahak Jaiswal : Prayagraj की Mahak Jaiswal बनी 12th UP Board की Topper