Rewa में यात्री बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बेटी से मिलने जा रहे पिता की मौके पर मौत

Father going to meet daughter dies in accident

Father going to meet daughter dies in accident: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहिया मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में बेटी से मिलने जा रहे पिता की मौत हो गई। बस की टक्कर लगने के कारण हुए सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। और बस से चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी कमलेश दुबे आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाइक से अपनी बेटी से मिलने ग्राम बरहुला जा रहे थे। जैसे ही वह सिरमौर थाना क्षेत्र के बरदहा घाटी के पहले बगहिया मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कमलेश दुबे सड़क पर गिर गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सिरमौर पुलिस ने बस सहित चालक को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *