मउगंज। एमपी के गउगंज जिला अंतर्गत गड़रा गांव में शनिवार की शाम एक ही चिता में साकेत परिवार के पिता और उनके दो बच्चों का अंतिम संस्कार प्रशासन की मौजूदगी में किया गया है। ज्ञात हो कि गडरा गांव में शुक्रवार को 55 साल के औसेरी साकेत, 11 साल की उसकी बेटी मीनाक्षी और 8 साल का बेटा अमन की कमरें के अंदर लॉश पाई गई थी। परिजन लगातार पुलिस पर मारपीट समेत तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। शनिवार को पीएम के बाद तीनों मृतकों का शव गडरा गांव पहुचा तो परिजन पूरे घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करते हुए मृतकों के अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिए। मउगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं एसपी दिलीप सोनी लगातार मामले में समझाइस देते रहें।
ऐसे माने परिजन
घर के अंदर तीन लोगो की एक साथ मौत मामले में परिजनों को समझाइस देते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उनकी मांगो का प्रस्ताव वे सरकार के पास भेजेगे एवं पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए और प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
निर्दोष बेखौफ होकर रहे गांव में
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि गांव में किसी भी तरह का कोई भय नही है। बेखौफ होकर लोग अपने घर में आकर रहे। उन्होने कहा कि परिजनों की मांग पर न्यायिक जांच के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी। पुलिस कप्तान दिलीप सोनी ने बताया कि गांव वाले पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठा रहे थें। एसडीओपी को आईजी कार्यालय अटैच किया गया है।