Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में विद्युत पोल से टकराई तेज रफ्तार बाईक, हादसे में पिता-पुत्री की मौत, पत्नी घायल

Mauganj

Mauganj

Father and daughter died in an accident in Mauganj: मऊगंज में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पिता व पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर की बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक चाकघाट थाने के राजा बांध गांव निवासी जीत कुमार कोल बुधवार को बाइक में सवार हो पत्नी व बेटी के साथ ससुराल रामपुर थाना नईगढ़ी जा रहा था। दोपहर में जैसे ही रामपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी होने पर परिजन पहुंचे जो घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। गंभीर रूप से घायल युवक और उसकी बेटी दब्बू कोल की मौत हो गई वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version