Father and daughter die in magic bike collision in Rewa: रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर चौकी के पास लौवा बाजार में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बैकुंठपुर के डेल्ही गांव निवासी विश्वकर्मा परिवार बाइक से सीधी की ओर जा रहा था, तभी रीवा से लालगांव की ओर आ रही ऑटो मैजिक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार पांचों लोग सड़क पर दूर जा गिरे और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे में 34 वर्षीय बाइक चालक सुनील विश्वकर्मा और उनकी 5 वर्षीय बेटी ईशिका विश्वकर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। छोटी मासूम ईशिका की मौके पर ही जान चली गई, जबकि पिता सुनील को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। परिवार के अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज वर्तमान में अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही सगरा पुलिस और डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मैजिक वाहन को जब्त कर लिया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत की इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
