Site icon SHABD SANCHI

रीवा-प्रयागराज मार्ग में भीषण सड़क हादसा, 21 कुंभ यात्री घायल, हवा में उड़ी ऑटो

Fatal road accident on Rewa-Prayagraj road

Fatal road accident on Rewa-Prayagraj road

Fatal road accident on Rewa-Prayagraj road: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में कटरा के समीप ऑटो और तूफान गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 21 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत तमरा गांव निवासी आठ लोग ऑटो में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा के पास पहुंचे तभी तेज रफ़्तार तूफान गाड़ी ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो फ़िल्मी स्टाइल में हवा में उड़ते हुए करीब 20 फीट दूर जा गिरा। इसके बाद तूफ़ान गाड़ी भी उस ऑटो के ऊपर जा गिरी। जिससे ऑटो और तूफान गाड़ी में सवार 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि ऑटो और तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग कुंभ मेले में प्रयागराज जा रहे थे।

Exit mobile version