Fatal attack on policeman’s husband with a knife in broad daylight: रीवा शहर में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए, शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर, वृंदावन कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला प्रधान आरक्षक के पति अजय कुमार पर मामूली ऑटो-बाइक टक्कर के विवाद में तीन अज्ञात बदमाशों ने घर के गेट पर ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पेट और हाथ पर गंभीर घाव के साथ घायल अजय कुमार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : SGMH Rewa में नकली दवा मामले में सिर्फ एक डॉक्टर को नोटिस जारी कर की गई खानापूर्ति
क्या हुआ था?
घटना शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे की है। घायल अजय कुमार के मुताबिक, उनके ऑटो चालक ने एक बाइक को हल्की सी टक्कर मार दी थी। बाइक पर 18-19 वर्ष की उम्र के तीन युवक सवार थे, जिन्होंने मामूली नुकसान के लिए ऑटो चालक से तुरंत पैसों की मांग शुरू कर दी। ड्राइवर की सूचना पर अजय कुमार मामले को सुलझाने के लिए अपने घर के गेट पर बाहर आए। उन्होंने युवकों से पूछा कि कितना नुकसान हुआ है, तो उन्होंने बताया कि हेलमेट पर हल्का सा स्क्रैच आया है। अजय कुमार ने जब इतनी छोटी सी बात के लिए चालक को परेशान न करने की बात कहकर घर के अंदर जाने के लिए मुड़े, तभी आक्रोशित युवकों में से एक ने पीछे से उन पर गालियों की बौछार करते हुए चाकू से हमला कर दिया। अजय ने हाथ से वार रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ दो बार वार कर दिया।
पुलिसकर्मी पत्नी ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
घायल अजय कुमार की पत्नी सीमा वर्मा, जो स्वयं पुलिस विभाग में पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण स्कूल) में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं, ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। सीमा वर्मा ने कहा, “यह घटना हमारे घर के गेट पर हुई। तीन अज्ञात लोग जान से मारने की नीयत से आए थे। जब पुलिस के परिवार के साथ यह हो सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?” उन्होंने सवाल उठाया कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होना शहर में पुलिस की गश्त और निष्क्रियता को दर्शाता है।
पुलिस ने शुरू की सघन तलाश
घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अजय कुमार के बयान के आधार पर जानलेवा हमला (धारा 307) सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है।
बढ़ते अपराध पर चिंता
रीवा जैसे शांत शहर में मामूली विवाद पर दिनदहाड़े चाकूबाजी की इस सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने एक स्वर में पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और इलाके में सुरक्षा गश्त को मजबूत किया जाए ताकि ऐसी आपराधिक गतिविधियां दोबारा न हों। पुलिस ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का संकल्प लिया है।

