Site icon SHABD SANCHI

फारुख अब्दुल्ला की पाकिस्तानी जुबान! रक्षा मंत्री के लिए क्या बोले

Faruq Abdullah-

Faruq Abdullah-

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पीओके की जनता कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनके बयानों में पाकिस्तान प्रेम कहीं न कहीं दिख ही जाता है. इस बार उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए एक बार फिर पाक प्रेम दिखा ही दिया। पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को भारत में मिलाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दे दिया.

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पीओके की जनता कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे. राजनाथ सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास भी एटम बम है और दुर्भाग्य से वह बम हमारे ऊपर गिरेगा.

इस दौरान अब्दुल्ला ने पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर कहा कि यह बहुत अफ़सोस की बात है. वे (भाजपा) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे जवान आए दिन शहीद होते हैं लेकिन वे चुप बैठे हैं.

गिरिराज सिंह का पलटवार

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो भारत के पास कोई पटाखा नहीं है. देश के अंदर मुसलमानों का वोट लेने के लिए एक नई मुहिम छिड़ी है. कर्नाटक में मुस्लिमों को पिछले दरवाजे से आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों का हक मारने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version