रीवा में यूरिया और DAP की किल्लत से किसान परेशान, गोदाम में खाद पहुंचने के बावजूद वितरण में देरी

Farmers troubled by shortage of urea and DAP in Rewa

Farmers troubled by shortage of urea and DAP in Rewa: रीवा जिले में पिछले एक महीने से अधिक समय से यूरिया और DAP खाद की भारी किल्लत बनी हुई है। करहिया स्थित गोदाम में करीब 8 दिनों बाद यूरिया खाद की एक खेप पहुंची, लेकिन किसानों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। सुबह 10 बजे से ही किसान गोदाम के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहे, मगर दोपहर तक खाद का वितरण शुरू नहीं हो सका। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस समय धान की रोपाई के बाद फसलों में खाद छिड़काव की जरूरत है। समय पर खाद उपलब्ध न होने से फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि खाद की कमी उनकी मेहनत और आजीविका को खतरे में डाल रही है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि खाद वितरण प्रक्रिया को तत्काल सुचारु किया जाए ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *