Farmers took out Tractor Tiranga Yatra in Rewa: रीवा में गणतंत्र दिवस की मौके पर किसानों के संयुक्त दल द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। किसान संगठन यात्रा के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र सौंपना चाह रहे थे, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने दी गई अनुमति को ऐन मौके पर निरस्त कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई और अंत में किसानों ने अपनी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को निकाला।
बतादें कि ट्रक्टर तिरंगा यात्रा संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन पर निकाली गई संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 5 दिन पूर्व ही गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपने की अनुमति ली गई थी, लेकिन पूरी तैयारी के बाद जब यात्रा की शुरुआत की गई तभी मौके पर अनुमति को निरस्त करते हुए यात्रा को पुलिस के द्वारा रोक दिया गया।
बता दें कि करहिया मंडी से निकलने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान अनुमति करने पर किसान आक्रोशित हो उठे और यात्रा को रोकने पहुंची पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई। हालांकि बाद में मामला शांत हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से किसानों की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई।