Farmers are troubled in the procurement centers in Rewa: जिले के 78 गेहूं उपार्जन केन्द्रो में गेहूं की आवक बढ़ी है। केन्द्रों में किसानों की भीड़ लगी हुई है, बावजूद इसके उनकी फसल की तौल नहीं हो रही है। दरअसल पिछले तीन दिन से बारदानें के अभाव में जिले के खरीदी केन्द्रों में खरीदी प्रभावित है। ऐसे में किसान बारदाने के इंतजार में बैठे हैं। वहीं अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं हैं कि बारदाने की आपूर्ति कब होगी। जबकि खरीदी के पांच दिन शेष रहते किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को समस्या बढ़ गई है।
बतादें कि जिले में इस बार गेहूं की फसल देरी से आने के कारण है पहले खरीदी केन्द्रों में कम संख्या में किसान पहुंच रहे थे। वर्तमान गेहूं की फसल की 90 फीसदी तक गहाई होने के कारण उपार्जन केन्द्रों में अचानक आवक बढ़ गई है। इससे केन्द्रों में भीड़ लगी हुई है। वहीं 78 में से 33 खरीदी केन्द्रों में पिछले तीन दिनों से बरदाने नहीं होने के कारण खरीदी नहीं हो पा रही थी। इस बीच नागरिक आपूर्ति निगम ने दावा किया है बुधवार को 33 केन्द्रों में रात 8 बजे तक बारदाने पहुंच गए। वहीं जहां बारदाने नहीं पहुंचे हैं जल्द बारदाने पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।