PM Kisan Yojana 19th Installment: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। अब तक 18 किस्तों का पैसा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है। फिलहाल किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी समय से किसानों के मन में ये सवाल था कि उन्हें पीएम किसान की अगली किस्त कब मिलेगी?
जल्द ही किसानों के खाते में दो हजार रुपये आएंगे। PM Kisan 19th Installment
ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो अब खुश हो जाइए। आखिरकार वो दिन जल्द ही आने वाला है जब आपका इंतजार खत्म होगा। 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले महीने आपको 19वीं किस्त की रकम मिलने वाली है। अब सवाल ये उठता है कि ये किस्त कब जारी होगी?
पीएम 24 फरवरी को 19वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के दौरे पर रहेंगे और उसी दिन किसानों के खातों में 19वीं किस्त (पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त) ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन से आपके बैंक खाते में 2000 की रकम पहुंचने वाली है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं और उसी दिन किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी।
जानिए किन नियमों का करना होगा पालन? PM Kisan 19th Installment
जिस किस्त का सभी किसानों को इंतजार था वो बहुत जल्द किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। दरअसल 24 फरवरी को ये किस्त किसानों के खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के तहत किसानों को अपनी जमीन की जानकारी और आधार कार्ड अपडेट रखना होगा। इसके साथ ही अगर किसी किसान का नाम आधार और बैंक खाते से लिंक नहीं है तो वह योजना के तहत लाभ पाने के लिए इसे ठीक करा सकता है।
Read Also : JPC On Waqf Bill : जेपीसी ने मंजूर किए सत्तापक्ष के 14 संशोधन प्रस्ताव, कल होगी अगली बैठक