किसानों का दिल्ली प्लान 2 दिन के लिए टला

farmer protest-

Farmers Movement: शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि 167 किसान घायल हैं. 6 अभी तक मिसिंग हैं. हमारे कैंप पर हमला किया गया है. इससे पहले पंधेर ने पुलिस फायरिंग का फोटो जारी करते हुए कहा ‘शुभकरण सिंह 23 साल गांव बलोह जिला भठिंडा की मौत हो चुकी है. ऑन दा स्पॉट जो सर पर गोली लगी थी, उसकी तस्वीर साझा कर रहा हूं.

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का 22 तारीख को दसवां दिन है. किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्लान फ़िलहाल दो दिनों के टाल दिया गया है. किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत और तनावपूर्ण हालात के बाद ये फैसला लिया गया है. किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि 2 दिन हम रणनीति बनाएंगे। 23 फरवरी को अगला फैसला लिया जाएगा।

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह जीरा ने कहा कि 167 किसान घायल हैं. 6 अभी तक मिसिंग हैं. हमारे कैंप पर हमला किया गया है. इससे पहले पंधेर ने पुलिस फायरिंग का फोटो जारी करते हुए कहा ‘शुभकरण सिंह 23 साल गांव बलोह जिला भठिंडा की मौत हो चुकी है. ऑन दा स्पॉट जो सर पर गोली लगी थी, उसकी तस्वीर साझा कर रहा हूं. इसके साथ ही सीधी फायरिंग होती दिखी है, जिसकी तस्वीर भी साझा कर रहा हूं, सीधी एसएलआर के साथ फायरिंग की जा रही है’.

वहीं हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन ने 22 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड जाम करने का ऐलान किया है. इसके अलावा किसान नेता खनौरी बॉर्डर जाकर शुभकरण सिंह की मौत के मामले में वहां डटे किसानों से जानकारी लेंगें। किसान नेताओं ने 21 फरवरी को दिल्ली कुछ करने का ऐलान किया था. पुलिस ने लगातार आंसू गैस के गोले दागे, जिससे किसान हरियाणा में एंट्री नहीं ले सके. शाम होते-होते शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बन गए. शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के धुंए से किसान नेता सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई. डल्लेवाल को रात को ही पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *