Site icon SHABD SANCHI

किसानों को इस महीने से नहीं मिलेगी समान निधि, अब इसके लिए बनावानी होगी ये आईडी, जानिए पूरी प्रोसेस

Farmer ID

Farmer ID

Farmer ID now mandatory for Kisan Samaan Fund: रीवा. किसानों को मिलने वाली किसान समान निधि [farmer common fund] के लिए अब फार्मर आईडी [Farmer ID] सभी किसानों को जरूरी की गई है। जिन किसानों के पास फार्मर आईडी [Farmer ID] नहीं होगी उन्हें अब किसान समान निधि नहीं दी जाएगी। सरकार ने फार्मर आईडी [Farmer ID] बनवाने के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। दिसंबर अंत तक सभी को फार्मर आईडी [Farmer ID] बनाना होगा। इसी महीने से मिलने वाले समान निधि को भी रोकने का निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर के पास इस संबंध में शासन का पत्र आया है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि राजस्व महा अभियान में सभी किसानों की यूनिक आईडी यानी फार्मर आईडी [Farmer ID] बनाने की शुरूआत की जाए। जिले में इसकी शुरुआत भी हो गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है और नियमित इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा गया है।

बताया जा रहा है कि किसानों को सहूलियत दी गई है कि वह वेबसाइट पर जाकर अपनी फार्मर आईडी [Farmer ID] बना सकते हैं, लेकिन इस पोर्टल पर प्रारंभिक रूप से कई तरह की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। इसमें किसानों का खसरा और आधार का नाम मिसमैच हो रहा है। ऐसे में किसानों की ओर से लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका समाधान नहीं मिल पा रहा है।

किसानों की इस समस्या को लेकर कहा जा रहा है कि सर्वर के स्तर पर वरिष्ठ कार्यालय से इसका समाधान होगा। फार्मर आईडी [Farmer ID] बनाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में इस बीच उनकी फार्मर आईडी नहीं बन पाई, तो उन्हें किसान समान निधि की अगली किस्त नहीं मिल सकेगी।

Exit mobile version