Site icon SHABD SANCHI

Farhatullah Ghori : फरहतुल्लाह घोरी ने दी भारत की ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी, कौन है ये फरहतुल्लाह घोरी?

Farhatullah Ghori : पाकिस्तान में बैठे आतंकी लगातार स्लीपर सेल के जरिए भारत पर हमला करने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि भारत में मौजूद खुफिया एजेंसियां इन आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देती हैं। इस समय भारत की खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हैं। इसके पीछे की वजह पाकिस्तान में बैठा आतंकी फरहतुल्लाह गौरी है।

दरअसल, फरहतुल्लाह गौरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्लीपर सेल के जरिए भारत में ट्रेनों पर हमला करने की बात कर रहा है। वीडियो में वह प्रेशर कुकर के जरिए बम विस्फोट करने के कई तरीकों के बारे में बात कर रहा है।

फरहतुल्लाह गौरी को भारत से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

भारत में भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद घोरी पाकिस्तान में छिपा हुआ है। उसने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से स्लीपर सेल के जरिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके की साजिश रची थी। 1 मार्च को रामेश्वरम में हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे।

आख़िर कौन है ये फरहतुल्लाह गौरी?

फरहतुल्लाह घोरी, जिसे अबू सुफियान, सरदार साहब और फारू के नाम से जाना जाता है, एक आतंकवादी है। वह 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था। वह 2005 में हैदराबाद टास्क फोर्स कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले के लिए भी जिम्मेदार है।

फरहतुल्लाह घोरी और उसके दामाद शाहिद फैसल का दक्षिण भारत में स्लीपर सेल का एक मजबूत नेटवर्क है। फैसल रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के दोनों आरोपियों के संपर्क में था और इस मामले में हैंडलर था।

कुछ महीने पहले, दिल्ली पुलिस ने पुणे-आईएसआईएस मॉड्यूल के कई आतंकवादियों को देश भर से गिरफ्तार किए जाने के बाद घोरी का नाम रिकॉर्ड में लिया था। उस समय, अधिकारियों ने दावा किया था कि आईएसआई भारत में स्लीपर सेल चला रही है और हमले करने के लिए युवाओं की भर्ती कर रही है।

Read Also : UP Teacher Recruitment 69000 : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 69000 शिक्षक भर्ती का मामला, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने दायर की याचिका।

Exit mobile version