Farhan Akhtar’s Jee le zara: कहा जाता है फिल्में बनना भी किस्मत का खेल होता है, कई बार किसी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर से लेकर स्टार कास्ट सब राजी होते हैं फिर भी वह फिल्म अन्य वजहों से नहीं बन पाती है। ऐसा कई बार हुआ है जब लीड कास्ट फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थी लेकिन वह फिल्म कभी फ्लोर पर ही नहीं जा सकी या फिर बीच में ही बंद हो गई। ऐसी फिल्मों में एक नाम और जुड़ने जा रहा है “ जी ले ज़रा” फ़िल्म का। यह एक ऐसी फिल्म है, जब इसका अनाउंसमेंट हुआ था तो इस फिल्म ने बहुत ही ज्यादा पब्लिकसिटी बटोरी थी। इस फिल्म को गर्ल बडी ट्रैवल मूवी बोला जा रहा था। जिसमें मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट ,प्रियंका चोपड़ा ,कैटरीना कैफ दिखने वाली थी।

इस फिल्म की कहानी लिखी थी रीमा लगती ने और निर्देशन का जिम्मा उठाया था फरहान अख्तर ने ।इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को ठीक वैसा मोड़ देगी जैसा मोड़ ‘दिल चाहता है: मूवी ने दिया था। जब आलिया भट्ट ने कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ तस्वीर लगाते हुए इस फिल्म के बारे में बताया था तब लोग को ने इस प्रोजेक्ट की बहुत तारीफ की थी और लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फरहान ने साफ किया पूरा मामला बताया फ़िल्म ठंडे बस्ते में गई
इस फिल्म की घोषणा तब की गई थी जब फरहान खान को बॉलीवुड में डेब्यू किए हुए 20 साल पूरे हो गए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब यह प्रोजेक्ट फ्लोर पर नहीं आ पाया। तब फरहान ने घोषणा की कि उनकी अगली डायरेक्शन मूवी डॉन 3 होने वाली है। इसके बाद से अक्सर यह सवाल उठ रहे थे कि अगर फरहान डॉन 3 डायरेक्ट करेंगे तो ‘जी ले ज़रा’ का क्या होगा।
और पढ़ें: अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन ने कैंसर की वजह से तोड़ा दम
अब इस बात को फरहान ने पूरी तरह से साफ किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी थी।उन्होंने कई जगह लोकेशंस भी देख ली थी। फिल्म का म्यूजिक भी तैयार हो चुका था।लेकिन मुख्य कास्ट की डेट्स का इश्यू बहुत आ रहा था।खास करके आलिया , कैटरीना की पर्सनल लाइफ और प्रियंका चोपड़ा की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ,की वजहों से कभी भी स्टार कास्ट की साथ साथ की डेट्स मिली नहीं पाई। इसके बाद हमें इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा।
फ़िल्म कैंसिल नही बस टली है जल्द होगा काम शुरू
हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि जी ले ज़रा जरूर बनेगी क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही जबरदस्त है। लेकिन शायद अब उस स्टारकास्ट के साथ ना बने जिसके साथ उन्होंने इस फिल्म को अनाउंस किया था।
अब यह देखने वाली बात होगी कि फरहान डॉन 3 के बाद अगर जी ले ज़रा बनाएंगे तो किन नई एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म को बनाया जाएगा?