Farhan Akhtar Film 120 Bahadur: फरहान अख्तर ने बुधवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, अब तक दर्शकों ने फरहान अख्तर को एक से एक शानदार किरदारों में देखा है, वहीं अब फरहान अख्तर को दर्शक रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाते देखेंगे, क्योंकि फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए यह भी बता दिया है कि वे इस फिल्म में कौन सा किरदार निभायेंगे। फरहान अख्तर की इस नई फिल्म का नाम “120 बहादुर” है, जिसकी कहानी 1962 में हुए भारत और चाइना के वॉर पर आधारित होगी।
फरहान अख्तर ने जारी किया फिल्म का फर्स्ट लुक
फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म 120 बहादुर की घोषणा की है, साथ ही फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा है, “जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे लिए ये एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई। ये हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है। हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। 120 बहादुर।”
फरहान अख्तर की इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है शुरू
इंडो चाइना वॉर पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फरहान अख्तर ने खुद इसकी जानकारी दी है। 120 बहादुर फिल्म में फरहान अख्तर परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहें हैं। इस फिल्म एक निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई कर रहें हैं, फरहान अख्तर के अलावा फिल्म में और कौन से कलाकार होंगे, इसकी डिटेल्स अभी सामने आना बाकी है, वहीं ये फिल्म अगले साल थिएटरों में रिलीज हो सकती है।