Farhan Akhtar Career Breakthrough: दिल चाहता है के डायरेक्टोरियल डेब्यु से लेकर रॉक ऑन में एक्टिंग तक का सफर

Farhan Akhtar Career Breakthrough

Farhan Akhtar Career Breakthrough: फरहान अख्तर उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिनकी पहचान किसी एक कैटेगरी तक सीमित नहीं की जा सकती। वे निर्देशक भी हैं तो लेखक भी हैं। अभिनेता भी हैं तो गायक भी है। प्रोड्यूसर भी हैं तो बेहतरीन स्क्रीन प्ले में माहिर। इतनी सारी भूमिकाओं के बीच एक बात जो उन्हें सबसे अलग बनाती है वह है उनका ऑफबीट और कंटेंट ड्रिवन सिनेमा के प्रति झुकाव। जी हां, उन्होंने अपनी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यु से ही फिल्म इंडस्ट्री को एक नया नॉरेटिव प्रदान किया था। यहां तक की अपने एक्टिंग डेब्यू में भी उन्होंने नई कैटेगरी की नींव रखी।

Farhan Akhtar Career Breakthrough
Farhan Akhtar Career Breakthrough

दिल चाहता से हुआ डायरेक्टोरियल डेब्यू

दिल चाहता है फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल डेब्यु थी। परंतु यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण एक्सपेरिमेंट भी माना जाता है। जब हिंदी फिल्म जगत मेलोड्रामा, पारिवारिक विवाद, रोमांटिक फिल्मों के दौर से गुजर रहा था तब फरहान अख्तर ने तीन दोस्तों की रियल लाइफ कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश किया। इस फिल्म को हिंदी फिल्म जगत का एक सबसे महत्वपूर्ण माइलस्टोन माना जाता है और इसी फिल्म के बाद फरहान को भी मास्टर स्टोरी ट्रेलर कहा जाने लगा।

Rock On से रखा एक्टिंग की दुनिया मे कदम

फरहान अख्तर ने जिस प्रकार दिल चाहता है से धुआंधार डायरेक्टोरियल डेब्यू किया उसी प्रकार बड़ी स्क्रीन पर कलाकार के रूप में एकदम धुआंधार ऑफ बीट कदम रखा। जी हां, फरहान अख्तर जब पहली बार स्क्रीन पर आए तब उन्होंने रॉक बैंड कल्चर पर बनी रॉक कौन से शुरुआत की। 2008 में रिलीज हुई इस मूवी में एक कलाकार के भाव को काफी गहराई से दर्शाया गया। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने रियल लाइफ ब्रेकडाउन, सपनों का बोझ, जीवन की जटिलता, दोस्ती के संघर्ष इत्यादि के बारे में दिखाया जिसकी वजह से उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया।

और पढ़ें: भारतीय सिनेमा में देसी गर्ल की धमाकेदार वापसी

समय के साथ फरहान की एक्टिंग और ज्यादा परिपक्व होती गई। 2009 में लक बाय चांस, 2013 में भाग मिल्खा भाग , 2011 में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा , 2015 में दिल चाहता है, 2019 में थे स्काई इज़ पिक और अब जल्द ही आने वाली है उनकी 120 बाग बहादुर मूवी। यह मूवी 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। और इस मूवी के साथ ही फरहान अख्तर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। हालांकि मूवी को लेकर कंट्रोवर्सी कम होने का नाम नहीं ले रही परंतु फिर भी इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह भी कम नहीं हो रहा।

फरहान अख्तर एक बहुआयामी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं। वह जितना अच्छा लिखते हैं उतनी ही अच्छी एक्टिंग करते हैं जितना अच्छा निर्देशन है उतना ही अच्छा उनके स्क्रिप्ट का चुनाव। अब देखना यह होगा कि 120 भाग बहादुर में फरहान अख्तर क्या कमाल रचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *