Site icon SHABD SANCHI

विभागीय योजनाओं में 134% उपलब्धि कर्मठता का प्रमाण, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक की कमिश्नर ने की सराहना

Farewell

Farewell

Farewell given to retired Joint Director Srivastava in Commissioner’s office: कमिश्नर कार्यालय रीवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आज सेवानिवृत्त हुए संयुक्त संचालक उद्योग निरंजनलाल श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर बीएस जामोद ने शालए, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर श्रीवास्तव को सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि श्रीवास्तव ने सरलता और कर्मठता से सदैव उत्कृष्ट कार्य किया। रीवा संभाग में विभागीय योजनाओं में 134 प्रतिशत उपलब्धि उनके कर्मठता का प्रमाण है। रीवा और शहडोल संभाग में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभागीय समन्वय में भी श्रीवास्तव की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही।

वहीं सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक ने कहा कि 42 वर्षों का सेवाकाल आज पूरा हो गया है। मैंने सदैव विभागीय कार्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन को अपना लक्ष्य बनाया। कार्य करने में मुझे अपने कनिष्ठ अधिकारियों का सदैव सहयोग मिला और अपने सेवाकाल से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थ्ति रहे। संचालन अवनीश शर्मा ने किया। 

Exit mobile version