Site icon SHABD SANCHI

Farah Khan YouTube Channel Earning: फराह खान बनीं दिलदार, कुक दिलीप से लेकर राखी सावंत तक सबकी कर रहीं हैं मदद

Farah Khan YouTube Channel Earning

Farah Khan YouTube Channel Earning

Farah Khan YouTube Channel Earning: फराह खान आजकल चर्चाओं में है और चर्चा की वजह बहुत ही अच्छी है। बताया जा रहा है कि फराह खान ने अपने कुक दिलीप की भरपूर मदद की है। फराह खान के कुक दिलीप को असली पहचान फराह खान के यूट्यूब चैनल के जरिए मिली। फराह खान के सेलिब्रिटी किचन में जितने भी लोग आते थे उनके साथ दिलीप की जुगलबंदी लोगों को इतनी पसंद आई कि फराह खान ने दिलीप को अपने यूट्यूब चैनल में बराबर की जगह दी। जिससे फराह का चैनल और भी ज्यादा हिट हो गया। अब पता चला है कि फराह खान के कुक दिलीप बहुत ज्यादा कर्ज़ में डूबे हुए थे और फराह खान ने उनका सारा कर्ज धीरे-धीरे करके चुका दिया है।

Farah Khan YouTube Channel Earning

फराह खान देंगी कुक दिलीप को घर और राखी सावंत को पक्की छत

बात सिर्फ यहीं पर नहीं रुकी, अब फराह खान ने आगे बताया है कि वह दिलीप के लिए एक घर बनवाएंगी। फराह खान की दिलदारी यहीं खत्म नहीं हुई। उसके बाद पता चला है कि फराह खान ने राखी सावंत की मदद करने का फैसला भी किया है और उनके लिए भी एक घर का इंतजाम किया है। दोस्तों मालूम हो कि फराह खान की आखिरी फिल्म शाहरुख के साथ हैप्पी न्यू ईयर 2014 में आई थी। तब से फराह खान ने किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है और फराह खान पूरी तरह से यूट्यूब पर एक्टिव रहकर यह सारी मदद कर पा रही हैं।

और पढ़े: राहु-केतु का टीजर हुआ रिलीज , फैंस को मिला कॉमेडी का डबल डोज

यूट्यूब से कितनी कमाई कर रहीं है फराह खान

दोस्तों फराह खान लोगों की इतनी मदद कर रही हैं उसके पीछे उनकी दरियादिली के साथ-साथ सफलता का भी बहुत बड़ा हाथ है। कुक दिलीप के साथ फराह खान की सेलिब्रिटीज कुकिंग वाले वीडियो खूब वायरल होते हैं ,लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। अब उनकी इन वीडियो में राखी सावंत भी तड़का लगा देती हैं जिसमें राखी सावंत और दिलीप की जुगलबंदी देखकर दर्शकों को बड़ा मजा आता है।

जब इस बारे में एक पॉडकास्ट में फराह खान से पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने इतनी कमाई कर ली है, जितनी कमाई उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में नहीं की है। उन्होंने कहा मुझे मेरी एक 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ने उतने पैसे नहीं दिए जितने पैसे यह चैनल मुझे दे रहा है।

इस बात से साफ पता चल रहा है कि फराह खान का यूट्यूब चैनल बहुत बड़ा हिट हो चुका है और वह अपनी कमाई को सिर्फ अकेले नहीं रखना चाहती बल्कि वह फराह खान के चैनल की ग्रोथ में मदद करने वाले लोगों की मदद करना चाहती हैं।

Exit mobile version