Farah Khan Holi Comment: बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज कई बार बातों-बातों में ऐसे विवादित बयान दे देती हैं जिसकी वजह से वह खुद बड़ी मुश्किलों में फंस जाती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हम सभी के सामने हाल ही में आया है और यह उदाहरण है बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर Farah khan का । जी हां, फराह खान हाल ही में अपने एक विवादित बयान की वजह से बहुत बुरी तरह से फंस चुकी हैं और उनके खिलाफ मुंबई कोर्ट में FIR भी दर्ज करवा दी गई है।
क्या है पूरा मामला
जानी मानी फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर Farah khan ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो होस्ट करने के दौरान एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने होली मनाने वाले लोगों को ‘छपरी’ कहकर संबोधित किया। फराह खान द्वारा दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसकी वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर फराह खान को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इसे केवल मजाक के रूप में लिया है ,तो कुछ लोगों ने इसे जातिवाद का रूप दे दिया है । जिसकी वजह से Farah khan के खिलाफ मुंबई के पुलिस थाने में FIR दर्ज कर दी गई है।
किसने दर्ज करवाई है Farah khan के खिलाफ FIR
Farah khan के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी BHAU है। उन्होंने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और कहा है कि फराह खान हिंदू त्योहारों को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रही है और उन्होंने होली मनाने वाले लोगों को छपरी कहकर संबोधित भी किया है । फराह खान के इस बयान के खिलाफ उन पर IPC सेक्शन के अंतर्गत 196, 299 ,302 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
फराह खान को किया जा रहा है ट्रोल
पूरे मुद्दे पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विकास जयराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी BHAU ने कहा है कि फराह खान ऐसे विवादित बयान देकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान कर रही है। उन्होंने और उनके वकील ने यह भी कहा है कि इस प्रकार के बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि फराह खान ऐसे विवादित बयान दे रही है।
कुछ दिनों पहले भी फराह खान ने सानिया मिर्जा के बेटे के साथ एक शो के दौरान उदित नारायण पर भी कमेंट कर दिया था जिसकी वजह से तब भी उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। कुल मिलाकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और विवादों का चोली दामन का नाता है । विवाद और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक दूसरे से कभी दूर रह ही नहीं सकते।