Site icon SHABD SANCHI

Farah khan Cook Dilip and Samara Sahni: बॉलीवुड को मिलने वाला है एक और स्टार किड फराह खान ने किया लॉन्च

Farah khan Cook Dilip and Samara Sahni

Farah khan Cook Dilip and Samara Sahni

Farah khan Cook Dilip and Samara Sahni: बॉलीवुड की दुनिया में हर एक नई पीढ़ी अपने साथ नई कहानी और नए चेहरे लेकर आती है और जल्द ही बॉलीवुड में एक और स्टार किड लांच होने वाला है। जी हां स्टार किड्स का कॉन्सेप्ट हमेशा से ही बॉलीवुड में चर्चा का विषय रहा है और आज हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर की भतीजी और रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी समारा साहनी की। बता दे फराह खान ने हाल ही में अपने एक कुकिंग शो के दौरान समारा साहनी के घर में शूट किया और इस दौरान उन्होंने मजाक-मजाक में रणबीर कपूर की भतीजी समारा साहनी को लांच कर दिया।

Farah khan Cook Dilip and Samara Sahni

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें दरअसल हाल ही में फराह खान अपने कूक दिलीप के साथ रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के घर एक कुकिंग सेगमेंट शूट कर रही थी। इस दौरान रणवीर की भतीजी ने कैमरे के सामने एंट्री ली। ये एंट्री फुल आफ कॉन्फिडेंस थी। समारा ने कमरे पर आते ही एक परफेक्टनिस्टके अंदाज में बात की। यहां तक की उन्होंने अपने शॉट भी देखें और इन शॉट्स को अच्छा न पाने की वजह से रीटेक की डिमांड भी की ताकि उनके शॉट और बेहतर लगे। इस बात पर फराह खान ने समारा का अंदाज देखते हुए कहा कि दीपिका के बाद अब मैंने तुम्हें लॉन्च किया है।

समारा की मॉम रिद्धिमा भी जल्द ही मारेंगी बॉलीवुड में एंट्री

फराह खान की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फराह खान के कुक दिलीप का कुकिंग शो काफी फेमस है और लोग इस शो में समारा साहनी के लुक और स्क्रीन प्रेजेंस देखकर काफी हैरान है। समारा साहनी की माँ रिद्धिमा भी कपिल शर्मा के साथ जल्द ही फ़िल्म में देखी जाएंगी और उनकी बेटी में बचपन से ही एक स्टार का एटीट्यूड है और लोग उनके इसी आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं और इस से यह पता चलता है कि जल्द ही बॉलीवुड को एक और स्टार किड मिलने वाला है।

और पढ़ें: Deepika’s Cryptic Post: कल्कि से एग्जिट पर दीपिका पादुकोण ने लिया अपना स्टैंड

कहीं ये समारा साहनी का सॉफ्ट लांच तो नहीं?

बता दे फराह खान ने पहले भी कई चेहरों को पहचान दिलाई है। दीपिका पादुकोण को भी फराह खान ने ही लॉन्च किया था। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, राखी सावंत जैसे कलाकार को भी पॉपुलर बनाने का काम फराह खान ने किया है और शायद जल्द ही फराह खान की इस लिस्ट में समारा का भी नाम जुड़ जाएगा। हालांकि हो सकता है कि फराह खान का यह अंदाज सच्ची में कहीं एक संकेत तो नहीं कि जल्द ही समारा साहनी बॉलीवुड में लांच होने वाली है।

हालांकि के समारा साहनी अभी काफी छोटी है परंतु उनका आत्मविश्वास काफी तारीफ के काबिल है। यदि उन्हें सही ट्रेनिंग और गाइडेंस मिले तो वह एक्टिंग और डांस में अपनी पहचान बना सकती हैं। समारा साहनी का इंस्टाग्राम पर अपना खुद का पेज भी है जिसमें लाखों फॉलोअर्स है।वे कपूर खानदान की विरासत बखूबी संभाल सकती है और हो सकता है फराह खान का यह मजाककिया अंदाज शायद आने वाले समय में किसी लॉन्च की हकीकत भी बन जाए।

Exit mobile version