Site icon SHABD SANCHI

OP Sindoor में Trump के फर्जी दावे: FARA का खुलासा, Pak ने 45 करोड़ खर्च कर US से गुहार लगाई

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान की लॉबिंग और ट्रंप (Donald Trump) के दावों पर और जानकारी सामने आई है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के FARA (Foreign Agents Registration Act) दस्तावेजों से साफ है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के हमले से इतना डर गया था कि उसने अमेरिका में भारी लॉबिंग की – 6 फर्म्स हायर कीं और करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए।

लेकिन इन दस्तावेजों में ट्रंप के किसी दखल का जिक्र नहीं है, जो उनके सीजफायर (Ceasefire) कराने के दावों को फर्जी साबित करता है। ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने ही संघर्ष रुकवाया, लेकिन रिकॉर्ड्स से यह झूठ लगता है

पाकिस्तान डरा हुआ था

ऑपरेशन सिंदूर 6-10 मई 2025 के बीच चला, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक्स की। पाकिस्तान की रिएक्शंस से साफ है कि वह बुरी तरह डर गया था:

FARA में ट्रंप का दखल न होना: ट्रंप के दावे फर्जी क्यों?

FARA दस्तावेजों में पाकिस्तान की लॉबिंग का डिटेल है, लेकिन ट्रंप के किसी पर्सनल या ऑफिशियल दखल का जिक्र नहीं।ट्रंप ने कई बार क्लेम किया कि उन्होंने ही सीजफायर कराया – जैसे उन्होंने कहा “proud” कि US ने मदद की। लेकिन भारत के PM मोदी ने साफ कहा कि कोई US मेडिएशन नहीं थी. कांग्रेस ने ट्रंप के इन दावों को 50 बार दोहराने पर सवाल उठाया, और रिपोर्ट्स से लगता है कि यह प्रोपगैंडा था। ARA में ट्रंप का नाम न होना साबित करता है कि उनके दावे फर्जी थे – शायद पॉलिटिकल क्रेडिट लेने के लिए।

Exit mobile version