Site icon SHABD SANCHI

महिला पुलिस अफसर पर विवादित टिप्पणी के आरोप में फेमस यूट्यूबर गिरफ्तार

savukku shankar -

savukku shankar -

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला पुलिस अधिकारी पर विविदित टिप्पणी करना फेमस यूट्यूबर सवक्कू शंकर (Savukku Shankar) को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी शंकर विवादों में रहे हैं और उन पर एक बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पर ड्रग्स से कमाए पैसों को फिल्मों में लगाने का आरोप लग चुका है. इस मामले में भी वो क़ानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चर्चित यूट्यूबर सवक्कू शंकर को पुलिस और महिला अधिकारियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शंकर डीएमके सरकार के मुखर आलोचकों में से एक हैं. बता दें कि इससे पहले भी सवक्कू शंकर विवादों में रहे हैं.

इससे पहले भी उनपर एक मामले में यूट्यूब ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया था कि 4 को यूट्यूब चैनल पर सवक्कू मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है. उस वीडियो में सवुक्कू के ऊपर लोकप्रिय फिल्म प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड पर दवाओं की तस्करी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल फिल्मों में करने का आरोप लगाया गया था.

प्रोडक्शन हाउस द्वारा दायर एक सिविल मुकदमें की सुनवाई के दौरान सवक्कू मीडिया के साथ इसके प्रमोटर सवक्कू शंकर से वादी को बिना किसी आधार के ड्रग्स तस्करी से जोड़ने के लिए 1 करोड़ रूपए हर्जाने की मांग की थी। वहीं यूट्यूब की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील ने उस वीडियो का रिकॉर्ड सामने रखा. कोर्ट के जज ने 13 जून तक लिखित रूप से साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस मामले में यूट्यूबर के खिलाफ तब तक मानहानि के केस में कोई कार्रवाई नहीं होगी।

Exit mobile version