Chitra Tripathi Divorce News, Chitra Tripathi Husband Kaun Hai, Chitra Tripathi News: भारतीय न्यूज़ इंडस्ट्री की फेमस एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) और पत्रकार अतुल अग्रवाल (Journalist Atul Agarwal) के वैवाहिक रिश्तों का अंत हो गया है।
Chitra Tripathi Divorce
एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) और पत्रकार अतुल अग्रवाल (Journalist Atul Agarwal) ने तलाक ले लिया है, इसकी जानकारी खुद चित्रा त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।
आपको बता दें की न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का एक बेटा है जो पढ़ाई कर रहा है। चित्रा त्रिपाठी अभी एबीपी न्यूज से जुड़ी है। अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक है।
Chitra Tripathi Divorce Reason
दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया चित्रा ने तलाक को लेकर जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 16 शानदार साल साथ बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की योजना बनाई और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार हैं- पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हम अपने बेटे को साथ-साथ पालने के लिए समर्पित हैं और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपकी शुभकामनाएँ हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।
After 16 wonderful years together, we began a planned separation some time ago and now feel ready to formalize it—not as husband and wife, but as co-parents and family. We remain devoted to raising our son together and are grateful to our loved ones for their support during this…
— Chitra Tripathi (@chitraaum) March 19, 2025