टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान ने कृष पाठक से गुपचुप कर ली शादी, किया कोर्ट मैरिज

टीवी कलाकार। दो धर्म… एक पटकथा… बेपनाह प्यार… हस्ताक्षर हो चुके हैं। ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक, जी हां यह कोई शायरी नही बल्कि टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान के द्वारा कृष पाठक से कोर्ट मैरिज करने के बाद लिखी गई कुछ चंद्र लाइनें है। सारा ने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कुछ ऐसी चंद्र लाइने लिखी है। सारा ने अभिनेता और निर्माता कृष पाठक से 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज करके अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत कर दी है।

रिलेशनसिप में थे सारा और कृष

जो जानकारी आ रही है उसके तहत सारा और कृष करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे और अब कानूनी तौर पर दोनों पति-पत्नी हो गए है। इतना ही नही वे आगामी दिसंबर में यह जोड़ा एक भव्य पारंपरिक विवाह समारोह का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें वे अपने विवाह का जश्न भी मनाऐगे, हांलाकि कोर्ट मैरिज करने के बाद तस्वरों में सारा और कृष काफी खुस और रोमैंटिक नजर आ रहे है। बता दें कि सारा ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं, कृष सुनील के बेटे हैं।

सारा ने शादी की फोटो शेयर कर लिखा…

बिग बॉस फेम एवं अभिनेत्री सारा खान टीवी कई टीवी सीरियलों में काम की है और उन्होने अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है। सारा ने “सपना बाबुल का… बिदाई”, “प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी” और “ससुराल सिमर का” जैसे बेहतरीन धारावाहिक देकर हर घर में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है, तो वही अब विवाह करके एक अच्छे जीवन की शुरूआत कर रही है। इस दौरान उन्होने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए उसमें चन्द्र लाइनें कुछ इस तरह से लिखी है।

“दो धर्म। एक पटकथा। बेपनाह प्यार। हस्ताक्षर हो चुके हैं। ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक, इस दिसंबर में होने वाली प्रतिज्ञाएं दो दिल, दो संस्कृतियाँ, हमेशा के लिए एक। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसा मिलन है जहाँ धर्म मिलते हैं, बिखरते नहीं। जब प्यार ही विषय हो, तो बाकी सब उपकथा बन जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *