Zakir Hussain Death: संगीत की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। इस खबर ने सभी को दुखी कर दिया है। दरअसल, उस्ताद अल्लाह रक्खा खान के बेटे और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका में निधन हो गया। उन्हें रविवार रात अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या थी।
इस खतरनाक बीमारी के चलते हुआ निधन | Ustad Zakir Hussain Death
दुनिया के बेहतरीन संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी के चलते उनका निधन हुआ है। आपको बता दें कि यह फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है, जिसमें जटिलताओं के चलते हालत बिगड़ती चली गई। उस्ताद जाकिर हुसैन को रविवार को ही आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
क्या है इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी?
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी है। दरअसल, जब हम सांस लेते हैं तो ऑक्सीजन हमारे फेफड़ों में मौजूद छोटी-छोटी हवा की थैलियों से होकर खून में जाती है और फिर शरीर के कई अंगों तक पहुंचती है, लेकिन जब यह बीमारी होती है तो फेफड़ों के अंदर निशानदार ऊतक बढ़ने लगते हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। बढ़ती उम्र के साथ यह समस्या और भी गंभीर होने लगती है। बढ़ती उम्र के साथ फेफड़ों के जरिए खून में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे शरीर के दूसरे अंग इसे ठीक से कम नहीं कर पाते।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के लक्षण | Ustad Zakir Hussain Death
इस बीमारी के बारे में जानने वाली सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इस बीमारी को सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। गंभीर स्थिति में फेफड़ों का प्रत्यारोपण एक विकल्प हो सकता है। स्थिति बिगड़ने पर धीरे-धीरे फेफड़ों में ऊतक बढ़ने लगते हैं और फेफड़े घायल जैसे दिखने लगते हैं। इसके कारण पैरों में सूजन, भूख न लगना, सीने में दर्द या जकड़न, थकान, गले में खराश, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और वजन कम होने जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में अगर आप किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित हैं तो परेशानी और भी बढ़ सकती है।
Read Also : http://Zakir Hussain Death: नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में निधन