Site icon SHABD SANCHI

Kanhaiya Mittal : हरियाणा में भाजपा हो लगेगा बड़ा झटका, प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन।

Kanhaiya Mittal : हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। मशहूर गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया मित्तल टिकट न मिलने से नाराज है। यूपी चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना मशहूर हुआ था। उन्होंने ही ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था।

कन्हैया मित्तल से मीडिया का सवाल: बीजेपी से नाराजगी क्या है?

मीडिया से बात करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं बीजेपी से नाराज नहीं हूं, बस मेरा दिल कांग्रेस से जुड़ रहा है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया है। लेकिन, मुझे लगता है कि मुझे कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विनेश फोगट भी कांग्रेस से जुड़ी हैं, उसके बाद भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमें उनके समर्थन से ऐसी पार्टी का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बात बनती है तो वह कांग्रेस में जरूर जाएंगे।

कन्हैया मित्तल ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला क्यों लिया।

वहीं, जब कन्हैया मित्तल से पूछा गया कि आपका गाना ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ बीजेपी के प्रचार में काफी लोकप्रिय हुआ था। आपने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राम को आने से भी रोका था, तो आपने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया? इस पर कन्हैया मित्तल ने कहा, “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा बल्कि यह कहा कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लेकर आते तो मैं उनके लिए भी गाना गाता।

अब देश में बदलाव की जरूरत है।

अब देश को लग रहा है कि बदलाव की जरूरत है और अगर मौजूदा हालात को देखें तो कांग्रेस ही देश का भविष्य है, हमें कांग्रेस के साथ चलना चाहिए। आने वाले युवाओं को भी यह बात समझनी चाहिए। यह ठीक है कि हम राम को मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि सारे राम विरोधी लोग कांग्रेस में ही हैं। राम को चाहने वाले लोग भी हैं और सनातनी लोग भी हैं, हम सबके साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

Read Also : Haryana Assembly Election : गढ़ी सांपला-किलोई से मंजू हुड्डा देंगी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती।

Exit mobile version