उसके हंसते चहरे को देख ऐसा लगता है शायद उसको मेरा मिलना अच्छा लगता है…

Famous Ghazal singer Dr. Roshan Bharti performs in Rewa

Famous Ghazal singer Dr. Roshan Bharti performs in Rewa: रीवा शहर का कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम डॉ रोशन भारती के सुरमई संगीत की आगोश में ऐसा डूबा कि शाम से शुरू हुआ ये सफ़र कब रात के अंधियारे में मुकम्मल हुआ पता ही नहीं चला। श्रोताओं से भरा ऑडिटोरियम खूबसूरत ग़ज़लों में ऐसा खोया कि गुज़रते वक़्त का अहसास ही नहीं हुआ और देर तक फरमाइशों का सिलसिला चलता रहा। सुरों के जादूगर डॉ भारती ने भी अपने चाहने वालों को बिना मायूस किये एक से बढ़कर एक नायब गजलों की प्रस्तुति दी। सेनिया घराने के संगीतकार, उस्ताद जमाल खान के पोते डॉ रोशन भारती ने खूबसूरत ग़ज़लों ने शहर की शाम को गुलाबी कर दिया। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान ज्ञाता और सम्राट अकबर के नवरत्नों में गिने जाने वाले तानसेन के शागिर्दों की 17वीं पीढ़ी के मशहूर गायक डॉ रोशन भारती ने अपनी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया। बतादें कि महान संगीतकार तानसेन का विंध्य से गहरा नाता रहा है। ऐसे में महाराजा पुष्पराज सिंह पूरे आयोजन के दौरान संरक्षक के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भारती ने आयोजन की व्यवस्था में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन देकर की। खासतौर पर कार्यक्रम की आयोजक समिति स्वर उत्सव का आभार व्यक्त किया। इसके बाद ग़ज़लों का सिलसिला शुरू हुआ। 24 जून की शाम हुए इस आयोजन में डॉ रोशन भारती ने जिन गजलों में सबसे ज्यादा लोगों का मनोरंजन किया उनमें से – उसके हंसते चहरे को देख ऐसा लगता है शायद उसको मेरा मिलना अच्छा लगता है…। मैं चाहता यही था कि वो बेवफ़ा निकले, उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले …। ऐसे वो शर्माये जैसे मेघा छाये काली-काली नैना झुकी-झुकी जाये …। आसमा से उतारा गया जिंदगी से मारा गया …। बहुत ख़ूबसूरत है मेरा सनम खुदा ऐसे चहरे बनाता है कम …। जिंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं… । बेसबब बात बढ़ाने की जरुरत क्या है… की खूबसूरत प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

डॉ रोशन भारती के साथ मंच साझा कर रहे अन्य कलाकारों में तबले पर मोहित चौहान, हारमोनियम पर सुगम शिवाले, परवेज़ मेहंदी और सारंगी पर शकील खानएवं सिंथेसाइज़र पर उस्ताद याक़ूब खान साथ दे रहे थे। ये सभी कलाकार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं और लम्बे समय से संगीत से जुड़े हैं। वहीं कार्यक्रम में रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह ने भी शिरकत की। इसके अलावा इंजीनियर राजेंद्र शर्मा, महेंद्र सर्राफ, संजीव मेहरोत्रा, डॉ राहुल मिश्रा, पल्लवी खन्ना सहित शहर के अन्य मशहूर चेहरे मौजूद रहे। कायर्क्रम का खूबसूरत संचालन एवं आभार प्रदर्शन विभू सूरी ने किया।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *