कुंभ मेले से लौट रहा परिवार मैहर में हुआ सड़क हादसे का शिकार, एक महिला की मौत कई घायल

Family returning from Kumbh Mela becomes victim of road accident

Maihar Car Accident News | प्रयागराज कुंभ मेला में गंगा स्नान कर नागपुर के यवतमाल वापस जा रहा एक परिवार मैहर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को नागपुर से कुंभ में गंगा स्नान करने के लिए 10 लोग निजी वाहन से निकले थे।

प्रयागराज से वापस नागपुर जाते समय मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 4 बजे उनका फोर व्हीलर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में सभी 10 लोग घायल हो गए, वहीं एक वृद्ध महिला मंगला एकनाथ की जान चली गई। घायलों का प्राथमिक उपचार सिविल हॉस्पिटल मैहर में कराया गया। वहीं महिला का शव पीएम के उपरांत दो परिजनों के साथ एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में उनके गांव को भिजवा दिया गया। जबकि अन्य घायलों को गाड़ी से सुरक्षित नागपुर के यवतमाल के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *