रीवा: ठेला व्यवसायी की हत्या के बाद परिजनों का उग्र प्रदर्शन, SGMH के सामने शव रखकर किया चक्काजाम

Family members stage violent protest after the murder of a street vendor in Rewa

Family members stage violent protest after the murder of a street vendor in Rewa: रीवा शहर में करहिया मंडी के ठेला व्यवसायी अखिलेश साहू की हत्या के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल के ठीक सामने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होगी और उनका घर नहीं गिराया जाएगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

छठवें दिन भी नहीं हुई गिरफ्तारी, भड़का आक्रोश

बतादें कि बीते दिनों करहिया मंडी में ठेला लगाने को लेकर विवाद में अखिलेश साहू पर जानलेवा हमला हुआ था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मंडी में ही दूसरा ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र ने अखिलेश की हत्या की, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की। घटना के छठे दिन भी कार्रवाई न होने से परिजन उग्र हो गए।

अस्पताल चौराहे से धोबिया टंकी मार्ग ठप

प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल चौराहे से धोबिया टंकी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आक्रोशित लोग “आरोपियों को फांसी दो”, “घर गिराओ”, “न्याय दो” जैसे नारे लगा रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची समझाइश जारी

शहर कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दे दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल गतिरोध बना हुआ है। शहर में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *