Family Man Vijay Sethupathi: जब से फैमिली मैन के तीसरे सीजन का ट्रेलर ड्रॉप हुआ है, तब से ही इस सीजन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मालूम हो कि मनोज बाजपेई स्टारर द फैमिली मैन 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस सीरीज को लेकर इतनी थ्योरी इंटरनेट पर चल रही है कि फैंस की बेचैनी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

इन सब में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर थ्योरी है वह यह है कि फैमिली मैन के तीसरे सीजन में विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। दरअसल फर्जी सीरीज में विजय सेतुपति का किरदार श्रीकांत से एक मदद लेते हुए दिखाया जाता है। जिसके माध्यम से डायरेक्टर्स ने यह बता दिया था कि उन्होंने एक स्पाई यूनिवर्स क्रिएट कर दिया है , जिसमें मनोज बाजपेई और विजय सेतुपति के किरदार एक साथ हैं।
फैमिली मैन में आगे बढ़ेगी स्पाई यूनिवर्स की कहानी
बस यहीं से अब यह बात आगे बढ़ती हुई नज़र आ रही है कि सीजन 3 में इस स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाने के लिए विजय सेतुपति के किरदार को वापस लाना ही पड़ेगा। वही इस बारे में विजय सेतुपति ने साफ-साफ मना किया है , साथ ही सीरीज के मेकर्स राज और डीके ने भी साफ-साफ मना किया है कि फैमिली मैन के सीजन 3 में विजय सेतुपति नहीं दिखाई देंगे।
और पढ़ें: भारत की मनिका विश्वकर्मा के मिस यूनिवर्स बनने की राह में कौन है सबसे बड़ी चुनौती?
लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि यह बस एक सरप्राइज को मेंटेन करने के लिए किया जा रहा है और विजय सेतुपति के साथ-साथ कुछ और बड़े कैमियो भी दिखाई दे सकते हैं । राज एंड डीके के स्पाई यूनिवर्स में नए हीरो की होगी एंट्री, क्या इस बार श्रीकांत की टीम या घर से कोई किरदार नहीं बचेगा?
सूत्रों का इशारा वरुण धवन और नई फीमेल लीड जुड़ेगी सीज़न 3 में
फैमिली मैन के सीजन 3 को लेकर चर्चाएं इतनी गरम है कि कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस यूनिवर्स में एक नए स्पाई की एंट्री होने जा रही है और बहुत मुमकिन है कि यह किरदार वरुण धवन निभाने वाले हों।वहीं कुछ लोग एक फीमेल जासूस के किरदार की एंट्री की भी उम्मीद लगा रहे हैं। अन्य थ्योरी की बात की जाए तो एक बात और चर्चा में चल रही है कि इस सीजन में किसी एक मुख्य किरदार की मौत होने जा रही है।
वह किरदार मनोज बाजपेई की टीम टास्क से या उनके फैमिली मेंबर्स में से कोई एक हो सकता है। अब वह कौन होगा यह तो सीरीज आने पर ही पता चलेगा लेकिन लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वह कोई ऐसा किरदार ना हो जिससे ऑडियंस को बहुत बड़ा झटका लगे। इन अटकलों के साथ एक बात पर सभी लोग लगभग राजी हैं कि राज एंड डीके इस सीजन में बहुत बड़ा धमाका करने वाले हैं जिससे इस स्पाई यूनिवर्स को एक नई पहचान मिलेगी।
