Site icon SHABD SANCHI

अग्निवीरों की शहादत पर परिवार को कुछ नहीं मिलता? राहुल गांधी के दावे में कितनी सच्चाई है?

Rahul Gandhi Agniveer

Rahul Gandhi Agniveer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ‘अग्रिवीर स्कीम से सैनिकों का अपमान हो रहा है. Rahul Gandhi ने दावा किया कि Agniveer की शहादत के बाद उसके परिवार को पेंशन तक नहीं दी जाती है.

Rahul Gandhi On Agniveer: वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना (Agnipath Scheme) पर सवाल उठाए हैं. RaGa ने कहा- सरकार ने अग्निवीर योजना जांबाज सैनिकों का अपमान करने के लिए बनाई है. राहुल ने दावा किया कि भाजपा अग्निवीरों की शहादत मानाने से इनकार कर देती है और इस शहादत के बाद उनके परिवारों को न पेंशन मिलती है न ही कोई अन्य लाभ मिलता है. राहुल गांधी ने सियाचिन में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाली अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर शेयर की है.

अग्निवीरों को लेकर क्या बोले राहुल?

राहुल गांधी ने अग्निवीरों की शाहदत को लेकर ऐसा दावा कर दिया जिसकी सच्चाई जानने के बाद उन्हें रिग्रेट हुआ होगा। राहुल ने कहा-

सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!

अग्निवीर शहीद हो जाए तो परिवार को क्या मिलता है?

राहुल गांधी ने दावा किया कि अग्निवीर की शहादत पर सेना या सरकार उसके परिवार को कुछ नहीं देती है. लेकिन राहुल गांधी का दावा सरासर गलत साबित हुआ है. खुद इंडियन आर्मी ने राहुल गांधी के आरोपों पर सफाई दी है.

इंडियन आर्मी ने X में पोस्ट कर बताया है कि ”सोशल मीडिया में अग्निवीर को लेकर गलत मैसेज किए जा रहे हैं. इसी लिए यह साफ़ करना जरूरी है कि मृतक सैनिकों को नियमों के मुताबिक उपयुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है. और अग्निवीर अजय लक्ष्मण के परिवार को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की जाएगी।

सेना मृतक अग्निवीर के परिवार को क्या देती है?

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर जो दावे किए हैं वो गलत साबित हुए हैं. BJP आईटी सेल ने भी राहुल के ट्वीट को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कांग्रेस नेता की निंदा की है.

Exit mobile version