Rewa Medical College में फर्जी छात्रा ने की एडमिशन की कोशिश, तीन कर्मचारियों ने की थी सिफारिश

Rewa Medical College

Fake student tried to get admission in Rewa Medical College: रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर फर्जी एडमिशन का मामला सामने आया है। एक युवती ने फर्जी स्कोर कार्ड के सहारे एमबीबीएस में दाखिला लेने की कोशिश की, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था ने उसकी धोखाधड़ी को उजागर कर दिया। इस मामले में कॉलेज के तीन कर्मचारियों, जिनमें एक लोकायुक्त के चंगुल में फंसा बाबू भी शामिल है, ने कथित तौर पर छात्रा के पक्ष में सिफारिश की थी।

इसे भी पढ़ें : एशियन आइस स्केटिंग शॉर्ट ट्रैक ट्रॉफी में भारत को सबसे ज्यादा पदक, सतना की बेटियों ने कर दिया कमाल

छात्रा ने कॉलेज में हंगामा कर दबाव बनाया और फर्जी दस्तावेजों के साथ प्रवेश की मांग की। उसने नीट यूजी 2025 में केवल 145 अंक हासिल किए थे, लेकिन किसी अन्य छात्रा के स्कोर कार्ड में हेरफेर कर कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंच गई। बताया जाता है कि उसे पता था कि मूल स्कोर कार्ड वाली छात्रा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं लेना चाहती। उसने स्कोर कार्ड में नाम और अन्य जानकारी बदलकर धोखाधड़ी की कोशिश की।

एडमिशन कमेटी ने जब एमएसी (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) से अलॉटमेंट लेटर की जांच की, तो फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। इसके बाद छात्रा कॉलेज से फरार हो गई। कमेटी ने इसकी जानकारी डीन डॉ. सुनील अग्रवाल को दी, लेकिन हैरानी की बात है कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जबकि छात्रा के सभी दस्तावेज कॉलेज के पास मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि यह युवती रीवा के कैलाशपुरी क्षेत्र की रहने वाली है। इस घटना ने एक बार फिर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को सुर्खियों में ला दिया है। इससे पहले भी कॉलेज में फर्जी छात्रों को प्रवेश देने का मामला सामने आ चुका है, जिसमें कई तथाकथित “मुन्ना भाइयों” को पकड़कर बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

इस बार ऑनलाइन सिस्टम के कारण धोखाधड़ी पकड़ी गई, वरना मामला और गंभीर हो सकता था।कॉलेज प्रशासन की चुप्पी और पुलिस में शिकायत न दर्ज करने पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *