Police arrested in Rewa: रीवा में गिरफ्तार हुई पुलिस, नकली पुलिस बनकर घूमते दो लड़कियां मिली, मामला दर्ज

police

Fake police arrested in Rewa: रीवा में नकली पुलिस बनकर घूमते दो लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से संदिग्ध कार्ड भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने के लाड़ली लक्ष्मी रोड पर दो लड़कियों को पुलिस के यूनिफॉर्म पहनकर घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस व रेड कोर्ट की टीम ने उनको पूछताछ के लिए रोक लिया जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से संदिग्ध कार्ड बरामद हुए।

पूछता में पता चला कि उक्त लड़कियां पुलिस में भर्ती नहीं हुई हैं, इसके बावजूद भी वे पुलिस की यूनिफार्म पहनकर शहर में घूम रही थी। पिछले तीन दिनों से उनके शहर में घूमने की जानकारी पुलिस को मिली है। उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। जिन्होंने पूरे मामले के संबंध में अहम जानकारियां दी हैं।

फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। उनके पास से बरामद हुए कार्ड का उपयोग टोल प्लाजा में करने की जानकारी भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *