Fake Payment Apps: लूट लेंगे ये ऐप, इन Tips की मदद से बचें, Fraud हो जाए तो ऐसे करें शिकायत!

पैसा एक ऐसी चीज है जिसके पीछे दुनिया भाग रही है ऐसे में आपको कोई फेक ऐप आता है पैसे का लालच देता है और फिर आपको ठग लेता है जी हाँ यह कोई कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है. ज्यादा ना सही तो ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल तो आज के दौर में सभी करते हैं. गौरतलब है कि, आज कल जिस तरह से स्कैम बढ़ रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते वक्त आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

Fake fraud apps का बोलबाला

आपको इस बात को समझदारी के साथ ध्यान देना होगा कि, मार्केट में कुछ ऐसे पेमेंट ऐप भी आ गए है जो दिखते तो बिल्कुल असली हैं लेकिन होते Fake हैं. इन ऐप का नाम कलर नोटिफिकेशन साउंड सब सेम रहता है यहां तक कि ट्रांजेक्शन प्रोसेस भी उसी तरह ही नज़र आती है. ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते है, यही कारण है कि आज हम आपको इनसे बचने के लिए कुछ तरीकें बता रहे है.

ऐसे बचें इन Apps से

देखिए आप अगर इन बातों का ख्याल रखें तो आप इन Fake Apps से बच सकते हैं. गौरतलब है कि, पेमेंट कन्फर्म होने पर अपने बैंक अकाउंट या असली पेमेंट ऐप की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करें. कभी भी सिर्फ स्क्रीनशॉट देख कर भरोसा बिल्कुल भी ना करें. Fake applications में अक्सर कुछ न कुछ गलतियां होती हैं जैसे Fake Transaction ID, Text का अलग स्टाइल या उसका नोटिफिकेशन इन गलतियों पर ध्यान दें.

Shopkeepers हो रहे शिकार

इन Apps का अगर असली मायनों में कोई सबसे ज्यादा शिकार होता है, तो वो दुकानदार होते हैं क्योंकि इनको फेक ऐप्स के जरिए टार्गेट किया जाता है. ऐसे में आप पेमेंट कन्फर्म होने के बाद ही प्रोडक्ट दें. Phone Pe जैसे ऐप्स के स्मार्ट स्पीकर या SMS अलर्ट पर भरोसा करें क्योंकि फेक ऐप ये अलर्ट ट्रिगर नहीं कर सकते. अगर किसी ने फेक पेमेंट किया है या ऐप फेक लग रहा है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें.

Fraud का शिकार होने पर क्या करें

गौरतलब है कि, Phonepe लगातार ऐसे Fake Apps के खिलाफ एक्शन ले रहा है. अगर आप फोनपे से जुड़े किसी फेक पेमेंट या फ्रॉड के शिकार हुए हैं, तो 080-68727374 या 022-68727374 पर तुरंत संपर्क करें. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत बताएं. इतना ही नहीं ये सब करने के बाद आपको अपने क्षेत्रीय थाने में ऑफलाइन शिकायत भी दर्ज करा देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *