UP News: जाली नोट छापने के मामले में प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. बताया गया है कि मदरसे में कुछ ऐसी किताबें भी मिली हैं, जिनमें RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के खिलाफ बाते लिखी हुई हैं. ये किताबें महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुशर्रफ ने लिखी हैं.
प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र में एक मदरसे में जाली नोट छपने का मामला सामने आया है. प्रयागराज पुलिस द्वारा मदरसे में छापा मारकर सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां से 1 लाख 30 हजार के जाली नोट मिले हैं. प्रयागराज पुलिस ने मदरसे में छापेमारी कर जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मदरसे का नाम जामिया हबीबिया है. यहां बड़ी संख्या में छात्र तालीम हासिल करते हैं. मदरसे के एक हिस्से में मस्जिद भी है.
आरएसएस विरोधी किताबें भी मिलीं
बता दें कि 28 अगस्त को पुलिस ने मदरसे में छापेमारी की। जिसमें जाली नोट छापने की मशीन ही नहीं बल्कि पुलिस को कई आपत्तिजनक किताबें भी मिली हैं. ऐसी ही एक किताब मिली है जिसमें आरएसएस के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं. यह किताबें महाराष्ट्र के रिटायर पुलिस महानिरीक्षक एसएम मुशर्रफ द्वारा लिखी गई हैं. बता दे कि एसएम मुशर्रफ ने मुंबई के 26/11 हमले को लेकर भी कई आपत्तिजनक किताबें लिखी थी. जो ऑनलाइन भी बिक रही हैं.
बता दें की सील किए गए मदरसे में उड़ीसा, बंगाल, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों के नौजवान पढ़ने के लिए आते थे. मदरसे में आरएसएस के खिलाफ जहर घोलने वाली किताब से पुलिस जांच में जुट गई है कि कहीं मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों में दिमाग में संघ के खिलाफ जहर तो नहीं भरा जा रहा था.