Singrauli Collector Gaurav Benal News: सिंगरौली जिले में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बताकर कलेक्टर के सरकारी मोबाइल फोन पर कॉल किया। पुलिस ने इस मामले में भोपाल से सचिन मिश्रा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
Singrauli Collector Gaurav Benal News: सिंगरौली जिले में एक अनोखी ठगी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। 25 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर कार्यालय को मिली रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्टर के सरकारी मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बताते हुए एक काम करवाने की मांग की। जांच में सामने आया कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी था और अपनी असली पहचान छिपा रहा था।
थाने में दर्ज हुआ मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद वैढ़न थाने में अपराध क्रमांक 1161/2025 के तहत भादंवि की धारा 204, 319 तथा भारत न्याय संहिता (बीएनएस) के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने भोपाल निवासी 24 वर्षीय कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही उसके पिता बीपी मिश्रा और सहयोगी सचिन्द्र तिवारी को भी वैढ़न से हिरासत में लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आई साजिश
जारी जांच से खुलासा हुआ कि सचिन्द्र तिवारी और बीपी मिश्रा, सचिन मिश्रा के इशारे पर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) से जुड़े काम करवाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। दोनों को कार्यालय परिसर से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस का मानना है कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है और जांच आगे भी जारी रहेगी।
कौन हैं कलेक्टर गौरव बेनल?
सिंगरौली के कलेक्टर गौरव बेनल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यह उनकी जिले में कलेक्टर के रूप में पहली नियुक्ति है। इससे पहले वे इंदौर में दो वर्ष तक अपर कलेक्टर रहे। उन्होंने स्मार्ट सिटी भोपाल, खरगोन जिला पंचायत के सीईओ और भिंड जिले में भी सेवाएं दी हैं।

