सतना के सरभंगा वन में बढ़ाई जाएगी सुविधाएं, 2 करोड़ रूपए किए जाएगे खर्च, बाघों का है यहां ठिकाना

सतना। एमपी के सतना जिला अंतर्गत मझिगंवा वन क्षेत्र के सरभंगा सर्किल में सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। वन्य प्राणियों और वन अमले को सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग ने 2 करोड़ रूपए खर्च करने की तैयारी कर लिया है और विशेष कार्य योजना तैयार कर ली गई है। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रस्ताव पर मोहर लगते ही इस वन क्षेत्र में सुविधा का विस्तार किया जाएगा।

बाघों के लिए एमपी का एकमात्र खुला जंगल

जानकारी के तहत सरभंगा वन मध्य प्रदेश का एकमात्र खुला जंगल है। जहां बाघ खुले में विचरण करते है। वन विभाग के अनुसार इस वन क्षेत्र में 28 बाघ अपना ठिकाना बनाए हुए है। बाघों के विचरण का वीडियों अक्सर सामने आते है। वनों की निगरानी करने एवं बाधों पर वन विभाग नजर बनाने के लिए इस क्षेत्र का विस्तार करने एवं सुविधाएं बढाने के लिए अब कार्ययोजना तैयार कर लिया है। जिसमें तकरीबन 2 करोड़ रूपए खर्च होगे।

इस तरह का होगा काम

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जो प्रस्ताव तैयार किया गया है। उसमें से वन क्षेत्र में 3 नए पक्के वॉच टावर बनाए जाएंगे। 200 नए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे वन क्षेत्र की पूरी हलचल को अधिकारी देख सकें तो वही बाघों का ममूेंट वन विभाग की निगरानी में रह सकें। जानकारी के तहत अभी वहां 40 कैमरे लगे हुए है और 200 कैमरें लग जाने से पूरा वन क्षेत्र तीसरी ऑख की निगरानी में रहेगा। इसी तरह कर्मचारियों को हाईटेक किया जाएगा और इसके लिए 50 मोबाइल फोन कर्मचारियों के लिए खरीदे जाएगें। तीन नए वाटर टैंक भी स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *