Facial Hair Removal Tips: हमारे हार्मोन हमारे स्वास्थ्य पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं। हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से ही हमारे हाथों और चेहरे पर अनचाहे बालों(unwanted hair removal) की समस्या आती है। हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से कुछ लोगों में अनचाहे बाल ना के बराबर आते हैं तो कुछ लोगों में बहुत ज्यादा और इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए हमें कई प्रकार के पापड़ बेलने पड़ते हैं। कुछ लोग रेगुलर टाइम पीरियड के अंदर पार्लर में जाकर अनचाहे बालों से छुटकारा पाते हैं तो कुछ लॉन्ग टर्म प्रोसीजर कराकर हमेशा के लिए अनचाहे बालों से मुक्ति पा लेते हैं। परंतु इन सभी के साइड इफेक्ट आपको आपकी स्किन पर देखने के लिए मिलते हैं।

चेहरे से हटायें अनचाहे बाल और डेड स्कीन (Hair removal tips)
जी हां , चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप जिस भी प्रकार के उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं वह कहीं ना कहीं आपकी स्किन को डैमेज करते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का एक घरेलू नुस्खा (home remedy hair removal)बताने वाले हैं। यह नुस्खा न केवल आपके अनचाहे बालों को हटाएगा बल्कि आपकी स्किन के डेड सेल ( dead skin) को भी समाप्त कर देगा जिससे स्किन चमकदार और ग्लोइंग हो जाती है।
आईए जानते हैं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के आसन उपाय
अनचाहे बाल हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर पर एक नेचुरल पेस्ट बनाना होगा जिसमें आपको निम्नलिखित सामग्री का इस्तेमाल करना होगा
- एक कप दूध
- आधा चम्मच हल्दी
- एक चम्मच चीनी
- एक चम्मच नारियल तेल
- एक चम्मच कॉफी पाउडर
- और एक चम्मच चावल का आटा
चेहरे के बाल हटाने के लिए मिश्रण बनाने की विधि
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आपको सबसे पहले इस मिश्रण को तैयार करना होगा जिसमें आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी- सबसे पहले आपको दूध में हल्दी, चीनी और नारियल का तेल मिलना होगा । इसे अच्छी तरह घोलने के बाद आपको इसे 5 मिनट तक उबालना होगा । इसे उबाल कर अब आपको इसमें कॉफी पाउडर और चावल का आटा डालना होगा और इसे अच्छी तरह हिलाना होगा ताकि चावल के आटे के लम्प ना बने।
Read More: Dalchini hair care tips: दालचीनी से प्राप्त करें लंबे और चमकदार बाल
अच्छी तरह घोलने के बाद इस मिश्रण को एक पेस्ट के फॉर्म में तैयार करना होगा और अपने चेहरे तथा हाथों पर इसे अच्छी तरह से लगाना होगा। मिश्रण लगाने के 15 मिनट बाद जब यह सुख जाए तो इसे आपको गर्म पानी से धो देना होगा। नियमित रूप से इस लेप का इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे और हाथों के अनचाहे बाल हमेशा के लिए साफ हो जाते हैं।