Face Pack To Remove Pigmentation : चेहरा हमारे शरीर का पहला एक्सप्रेशन को साझा करने का हिस्सा होता है। इसलिए चेहरे का आकर्षक दिखना जरूरी हो जाता है। आजकल लोग मार्केट में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, इसलिए फेस की नेचुरल ब्यूटी खो देते हैं। ज्यादार तर लोग कम उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या से जूझते हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर हुई झाइयों और मुहाँसे के दाग-धब्बो से परेशान हैं तो यहां हम एक ऐसा DIY लेकर आये हैं जो आपकी ये सभी समस्यायें जड़ से खत्म कर देगा।
झाइयों को जड़ से मिटाएगा ये DIY फेस पैक
घर पर बना ये नेचुरल फेस पैक आपकी त्वचा की समस्याओं को कुछ ही दिनों में खत्म कर देगा। क्योंकि हम आपको जो फेस पैक बनाना बता रहें हैं, उसमें ऐसी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे पर निखार लाते हैं। इस फेस पैक में हम फिटकरी का इस्तेमाल कर रहें हैं, जो त्वचा को टाइट कर दाग को मिटाती है। आइये जानते हैं इस पैक को कैसे बनाना है…
DIY फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
– फिटकरी पाउडर: आधा चम्मच
– एलोवेरा जेल: आधा चम्मच
– गलिसरिन: एक चौथाई चम्मच
– नारियल का तेल: 4 बूंद
– विटामिन E आयल: एक विटामिन E कैप्सूल का तेल
DIY फेस पैक कैसे बनाएं (DIY Face Pack for Pigmentation)
एक कटोरी में आधा चम्मच फिटकरी पाउडर डालें। इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर उसमें एक चौथाई चम्मच गलिसरिन मिलाएं। इसके बाद, 4 बूंद नारियल का तेल और एक विटामिन E आयल की कैप्सूल का तेल डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
DIY फेस पैक को चेहरे पर रात को लगाएं
रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनट तक मसाज करने के बाद इसे छोड़ दें और सुबह चेहरा धो लें। नियमित उपयोग से आपकी त्वचा पर मौजूद पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाएंगे, और त्वचा निखरने लगेगी।
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील (Sensitive) है तो पहली बार प्रयोग से पहले थोड़ा सा पेस्ट हाथ पर लगाकर देखें। अगर किसी सामग्री से एलर्जी हो तो प्रयोग न करें। इस घरेलू नुस्खे से आपकी त्वचा चमकदार और दाग-धब्बे फ्री बन जाएगी।
फिटकरी के फायदे (Benefits of Alum)
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करते हैं। यह पिंपल्स, मुहांसे और त्वचा की जलन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : Patanjali Ghee Ban : पतंजलि घी मत खाइये! खाद्य विभाग ने कहा– ये घी खाने लायल नहीं
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
