Site icon SHABD SANCHI

मध्य प्रदेश में मानसून का जोर: 17 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, रीवा में भारी बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon In MP) ने जोर पकड़ लिया है, और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में अति भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall In MP) का रेड अलर्ट (Red Alert In MP) जारी किया है। जबलपुर, सागर, रीवा, और शहडोल संभागों के 17 जिलों में अति भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, और उज्जैन सहित अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। रीवा में आज और अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई गई है।

तेज बारिश का अलर्ट: प्रभावित जिले

मौसम विभाग और सोशल मीडिया पर मौसम अपडेट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में आज अति भारी से भारी बारिश का अलर्ट है: जबलपुर संभाग: जबलपुर, कटनी, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर

इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली की भी आशंका है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और उज्जैन जैसे पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट गरज-चमक की सम्भावना है.

रीवा का मौसम

रीवा में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी है। 10-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार: 3 जुलाई 2025: रीवा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना 90% है, जिसमें भारी और मूसलाधार बारिश हो सकती है। हवाएं पश्चिमी-दक्षिणी-पश्चिमी दिशा से 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। रीवा में बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा, जिसमें 60-80% बारिश की संभावना (Chance of Rain In Rewa) है। तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस और 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Exit mobile version