Site icon SHABD SANCHI

Punjab Railway Blast : रेलवे ट्रैक पर धमाका, मालगाड़ी क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल


Punjab Railway Blast : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के पास एक मालगाड़ी के गुजरते समय संदिग्ध धमाका हुआ। शनिवार रात करीब 11 बजे हुए इस विस्फोट में रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट का हिस्सा उड़ गया और मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में लोको पायलट घायल हुआ है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।

जाने कैसे हुआ यह हादसा? Punjab Railway Blast

यह घटना विशेष रूप से मालगाड़ियों के लिए बनाए गए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर खानपुर फाटकों के पास हुई। जब मालगाड़ी अपनी निर्धारित गति से गुजर रही थी, तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पटरी का एक बड़ा हिस्सा (12 फीट) क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन इंजन को काफी नुकसान पहुँचा और चालक घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेल यातायात को एहतियातन रोका गया।

DIG नानक सिंह ने बताई शरारतपूर्ण घटना

रोपड़ रेंज के DIG नानक सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि पुलिस को रात में ही इस माइनर ब्लास्ट की सूचना मिल गई थी। उन्होंने इसे फिलहाल किसी आतंकी घटना से जोड़ने से इनकार करते हुए ‘शरारतपूर्ण कृत्य’ करार दिया है। DIG ने स्पष्ट किया कि अभी जांच का शुरुआती चरण है, इसलिए किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इलाके को सील कर दिया है और यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचा जाए।

जांच एजेंसियों साक्ष्य जुटाने में झोंकी ताक़त | Punjab Railway Blast

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पंजाब पुलिस की विशेष टीमें और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटा रही हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं ताकि धमाके में इस्तेमाल की गई सामग्री का पता लगाया जा सके। पुलिस आंतरिक जांच के साथ-साथ साइंटिफिक डेटा का भी विश्लेषण कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि संचालन बहाल हो सके।

Exit mobile version