Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Factory Blast : महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, उत्तर प्रदेश के तीन कर्मचारियों की मौत; कई घायल।

Maharashtra Factory Blast : महाराष्ट्र के रायगढ़ में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया। मेथनॉल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक यूपी के रहने वाले थे। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

तीनों मृतक यूपी के रहने वाले थे। Maharashtra Factory Blast

यह घटना मुंबई से करीब 110 किलोमीटर दूर रोहा शहर के धातव एमआईडीसी में साधना नाइट्रो केम लिमिटेड में सुबह 11.15 बजे हुई। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने अपने बयान में कहा कि जब श्रमिक वेल्डिंग का काम कर रहे थे, अचानक चिंगारी से मेथनॉल युक्त स्टोरेज टैंक में विस्फोट हो गया। विस्फोट में उत्तर प्रदेश के बासुकी यादव, दिनेश कुमार खरबन और संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ समय में पाया गया आग पर काबू। Maharashtra Factory Blast

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद तीन और कर्मचारी झुलस गए हैं। घायलों को नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न्स सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और विस्फोट के बाद लगी आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read Also : http://PM Modi meets Paralympic Medallists: पैरालंपिक पदकवीरों से मिले पीएम मोदी , पदक विजेताओं पर हुई धनवर्षा

Exit mobile version