Site icon SHABD SANCHI

बेंगलुरु के Rameshwaram Cafe में धमाका!

bengluru bom blast -

bengluru bom blast -

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी पुष्टि की है कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था. सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं. कारण फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते हुए दिख रहा है. लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया.

Rameshwaram Cafe Bomb Blast: बेंगलुरु के एक कैफे में बम धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस धमाके में लगभग 9 लोग घायल हुए हैं. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के फेमस कैफे में हुआ. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था. सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं. कारण फुटेज में एक आदमी कैफे के अंदर बैग रखते हुए दिख रहा है. \

लोगों ने दावा किया है कि कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया. इस धमाके में एक महिला का आधा शरीर जल गया है. उसे सर्जरी की जरूरत है. उसके कान भी बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सीएम को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है. बैग में एक आईईडी उपकरण मिला जो फट गया. परिसर में कोई आईईडी नहीं मिला है. जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था.

दरअसल शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर लगभग 1 बजे बैग में रखी किसी चीज में इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुंआ फ़ैल गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. उधर धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाकर जांच शुरू की गई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके की जानकारी देते हुए कहा कि बड़ा धमाका नहीं हुआ था. पुलिस मौके पर जांच में जुटी है. किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है. सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. फुटेज में एक आदमी को कैफे बैग रखते देखा गया है. यह नहीं पता कि यह किसने किया है. कैशियर से पूछताछ की जा रही है. बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था।

Exit mobile version